१ (एक)
 954
संख्या 1 परमेश्वर की बात करता है, एकता, नयापन, नई शुरुआत, समय, स्थिति या व्यवस्था, महत्व
और परमेश्वर ने उजियाले को दिन और अन्धियारे को रात कहा। तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार पहिला दिन हो गया (उत्पत्ति 1:5)
फिर ऐसा हुआ कि छ: सौ एक वर्ष के पहिले महीने के पहिले दिन जल पृथ्वी पर से सूख गया। तब नूह ने जहाज की छत खोल कर क्या देखा कि धरती सूख गई है।
(उत्पत्ति 8:13)
इसलिये पहिले तुम उसे राज्य और धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएं भी तुम्हें मिल जाएंगी।
(मत्ती 6:33)
Join our WhatsApp Channel

Related Items